कोरोना के दौरान पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों का संज्ञान ले P.C.I. :- शास्त्री



ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि जिस प्रकार से P.C.I. चेयरमैन न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद जी द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी एवं संपादक आशीष अवस्थी आदि के मामलों में स्वतः संज्ञान लिया गया उसी प्रकार से पत्रकार अजय सिंह भदौरिया, (फतेहपुर) एवं विनोद शुक्ला (प्रयागराज) सहित कोरोना महामारी के दौरान देश में कवरेज कर रहे पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों का भी संज्ञान ले, नहीं तो चौथे स्तंभ की गरिमा को बहुत ही बड़ा ठेस पहुंचेगा।

 देश के कुछ हिस्सों में कोरोना महामारी से जुड़ी खबरों की कवरेज को लेकर कई पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने, उनको झूठे मामलों में फंसाने और पुलिस प्रशासन द्वारा धमकाने के बढ़ते मामलों पर आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने प्रधानमंत्री और प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है, उन्होंने अपने पत्र में तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड तथा महाराष्ट्र एवं देश के अन्य प्रदेशों में कुछ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किये गये मामलों को बेबुनियाद और झूठा करार देते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन की यह कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है, यह पत्रकारों को निष्पक्ष और जनसरोकार से जुड़ी खबरों को लिखने और दिखाने से डराने के लिए किया गया है। उन्होंने प्रेस कांउसिल से इन मामलों की जांच करवाने एवं पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सहयोगी दलों के सहयोग से एनडीए तीसरी बार भी अपनी नैया पार लगाने की फिराक मे।

  आचार्य श्रीकान्त शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार  देश में आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बड़ने लगी है और हर पार्टिया ‌अपनी ...