*ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने R. भारत टीवी चैनल के सम्पादक के ऊपर हुए हमले का किया निंदा*

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष  आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के सम्पादक "अर्नव गोस्वामी" के ऊपर किसी खबर को लेकर मुक़दमा करवाना फिर उनके ऊपर हमला करवाना अत्यंत निंदनीय है, एवं चौथे स्तंभ की आवाज दबाने की एक बहुत बड़ी साजिश है। शास्त्री जी ने देश के समस्त पत्रकार  से अपील किया कि इस घटना को लेकर आप एक नही हुए तो आये दिन ऐसे दुर्घटना हम सभी के साथ होती रहेगी। श्री शास्त्री जी ने कहा की पत्रकार और प्रेस की रक्षा के लिए सरकार से श्री गोस्वामी जी की सुरक्षा और उनके ऊपर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। शास्त्री जी ने कहा कि अगर आप किसी सम्पादक पत्रकार की बातों से नाराज है और उनके द्वारा कही गई बातों से आपको ठेस पहुंची है तो पहले नोटिस भेज कर जबाब मांगा जाता है। लेकिन उनके ऊपर सीधा मुकदमा लिखवा देना, सत्ता, मद और लोकतन्त्र की आवाज दबाने की साजिश है।
              इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन जल्द ही निंदा प्रस्ताव के साथ विभिन्न सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधानमन्त्री एवं देश के समस्त मा. मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल जी को पत्र भेजकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निवेदित करेंगे।

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लिखा गया प्रधानमंत्री सहित देश के समस्त मुख्यमंत्रियों को पत्र


आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने श्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार सहित देश के समस्त मुख्यमंत्रियों को वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में योद्धा के रूप में कार्य कर रहे देश के समस्त पत्रकारों की सहायता के संदर्भ में लिखा पत्र पत्रकारों की रखी मांग, पत्र में कई मांग पत्रकारों के हितों के लिए रखें देश प्रदेश जिला से लेकर तहसील स्तर तक के पत्रकारों के लिए रखा।

कोरोना संकट के इस काल में भारत सरकार एवं देश के सभी प्रदेशों के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यों की देश-दुनिया में सराहना हो रही है। देशवासियों के लिए इस दुष्काल में आपकी सेवा व कल्याणकारी नीतिगत फैसलों के लिए प्रशंसा के लिए शब्द भी कम हैं।

महोदय, ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन इस महामारी में आपका ध्यान देश के पत्रकारों के सामने व्याप्त संकट की ओर दिलाना चाहती है। देश एवं प्रदेश से लेकर जिला व तहसील स्तर पर पत्रकार इस महामारी के बीच अनवरत डटे रह कर अपना काम कर रहे हैं और  भारत सरकार के प्रयासों, कदमों, आदेशों की जानकारी जन जन के बीच पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पत्रकार इस कठिन काल में कोरोना महामारी के प्रसार के उसी तरह आसानी से शिकार हो सकते हैं जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी, स्थानीय निकायकर्मी व सुरक्षा बल सहित अन्य आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करा रहे लोग। इस दुष्काल में भी मोर्चे पर डटे रह कर अनवरत अपना काम कर रहे पत्रकारों के लिए हम आपसे निम्न उपायों व कल्याणकारी घोषणाओं की अपेक्षा करते हैं।

(1) वैश्विक कोरोना महामारी के इस काल में देश एवं प्रदेश, जिला, तहसील स्तर पर काम कर रहे पत्रकारों को अन्य आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों की भांति 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिलवाने के सरकारी स्तर पर प्रयास किए जाएं।

(2) भारत सरकार अविलंब शिविर लगाकर अथवा घर घर जाकर पत्रकारों की निशुल्क कोरोना टेस्टिंग करवाए ताकि उन्हें अपने स्वास्थ्य के संबंध में सही जानकारी हो सके।

(3)  निवेदन है कि कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लाकडाउन में पत्रकारों और खास कर छोटे व मझोले समाचार पत्रों, वेबसाइटों व चैनलों के सामने खुद परिवार के जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश व देश की सरकार ने समाज के सभी वर्गों व व्यावसायियों सहित कामगारों के भरण पोषण के लिए कुछ न कुछ राहत का एलान किया है। आपसे अनुरोध है कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों, वेबसाइटों व चैनलों को इस कठिन काल में सरकारी स्तर पर विज्ञापनों के रुप में एक राहत पैकेज का एलान किया जाए जिससे उनके सामने भरण पोषण की समस्या न खड़ी हो।

(4) देश प्रदेश जिला व तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को आर्थिक सहायता के तौर पर एक निश्चित राशि के भुगतान की व्यवस्था समाज के अन्य वर्गों की तरह सीधे उनके बैंक खातों में सुनिश्चित की जाए।

आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि आप सहृद्यता के साथ पत्रकारों की इन समस्यों पर विचार करते हुए उनके निराकरण का समुचित उपाय करेंगे।

*मीडिया जगत का भी ध्यान रखें सरकार, "आचार्य श्रीकांत शास्त्री"*



ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मीडिया जगत को भारी नुकसान पहुंचा है। पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे अखबार के मालिकानो, पत्रकारो, कर्मचारियों एवं ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों को जीवकोपार्जन करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। तमाम अखबारों के मालिकानो ने अपने कर्मचारियों कों वेतन देने से हाथ खड़े कर दिये हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष "आचार्य श्रीकांत शास्त्री'' ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में टीवी चैनलों और अखबारों से बड़े पैमाने पर पत्रकारों एवं कर्मचारियों की छंटनी की गयी है। बड़ी संख्या में अखबार बंद हुए हैं। आर्थिक संकट के कारण छोटे और मध्यम समाचार पत्र बंद हो रहे हैं। बड़े अखबारों ने आर्थिक संकट के कारण अनेक पत्रकारों एवं कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे है। एसोसिएशन का कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकारों  द्वारा अखबारों और चैनलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे मीडिया जगत को बहुत बड़ा झटका लगा है। आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के उपायों की जानकारी देने में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभा रही है उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं अखबारों व इनके कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। 

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि:-

(1) जिस तरह से देश भर के अधिवक्ता एवं डॉक्टर व अधिकारी कर्मचारी देशभर में एक समान के माने जाते हैं उसी तरह से पत्रकारों को भी देशभर में एक समान दर्जा दिया जाए। 

(2) लघु, मध्यम, दीर्घ, अखबारों, पत्रकारों एवं इनके कर्मचारियों के लिए सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे।

(3) देश भर में हो रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी व इस तरह की अन्य घटनाओं को तुरंत रोका जाए।

(4) देशभर के पत्रकारों के समस्याओं को सरकार तक पहुंचने के लिए एक अलग से वार रूम की स्थापना किया जाए जहां पर देशभर के पत्रकार साथि अपनी समस्या को सरकार तक पहुंचा सके।

(5) देशभर के पत्रकारों के लिए ऑनलाइन मीडिया पास एवं उनके सुरक्षा सुविधा की व्यवस्था की जाए।

(6) महिला पत्रकार व पुरुष पत्रकार जो हॉस्टल या किराए के मकान या पेइंग गेस्ट में रह रहे हैं उनके 3 माह का किराया माफ किया जाए।

(7) पत्रकारों के राशनिंग व्यवस्था मे जोड़ने की व्यवस्था की जाए ताकि जनता को सही सूचनाएं मिलती रहे।

(8) साथ ही पत्रकारों के लिए सरकारी स्तर पर बीमा योजना शुरू करने की भी मांग की भी है ।

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई मीडिया जगत के लिए आर्थिक पैकेज की मांग*

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मीडिया जगत को भारी नुकसान पहुंचा है। पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे अखबारों को विज्ञापन न मिलने के कारण बड़ी संख्या में बंद करना पड़ रहा है। जिलों और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों को तो अब जीवकोपार्जन करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। तमाम अखबारों के मालिकानो ने अपने कर्मचारियों कों वेतन देने से हाथ खड़े कर दिये हैं । इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से मिडिया का दो साल तक सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है, यदि उनकी मांग मानी गयी तो बड़ी संख्या में अखबार और चैनल बन्द हो सकते हैं। इससे हजारों हजार पत्रकार एवं कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष "आचार्य श्रीकांत शास्त्री'' ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में टीवी चैनलों और अखबारों से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की गयी है। बड़ी संख्या में अखबार बंद हुए हैं। आर्थिक संकट के कारण छोटे और मध्यम समाचार पत्र बंद हो रहे हैं। बड़े अखबारों ने आर्थिक संकट के बहाने अनेक पत्रकारों को नौकरी से निकाला है। एसोसिएशन का कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकारों से अखबारों और क्षेत्रीय चैनलों को पहले से बहुत कम विज्ञापन मिल रहा है। सोनिया गांधी की गैरजिम्मेदाराना मांग के बाद तो मीडिया जगत को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के उपायों की जानकारी देने में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभायी है। एसोसिएशन ने मांग की है कि केन्द्र राज्य सरकारें पत्रकारों को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में पत्रकारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि लघु, मध्यम, दीर्घ, पत्रकार एवं इनके कर्मचारियों के लिए सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे ताकि जनता को सही सूचनाएं मिलती रहे साथ ही पत्रकारों के लिए सरकारी स्तर पर बीमा योजना शुरू करने की भी मांग की  भी है ।
      भवदीय, 
                 *आचार्य श्रीकान्तTशास्त्री*
                          स्वतंत्र पत्रकार
                          "राष्ट्रीय अध्यक्ष"
🖋️"आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️

सहयोगी दलों के सहयोग से एनडीए तीसरी बार भी अपनी नैया पार लगाने की फिराक मे।

  आचार्य श्रीकान्त शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार  देश में आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बड़ने लगी है और हर पार्टिया ‌अपनी ...