ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के सम्पादक "अर्नव गोस्वामी" के ऊपर किसी खबर को लेकर मुक़दमा करवाना फिर उनके ऊपर हमला करवाना अत्यंत निंदनीय है, एवं चौथे स्तंभ की आवाज दबाने की एक बहुत बड़ी साजिश है। शास्त्री जी ने देश के समस्त पत्रकार से अपील किया कि इस घटना को लेकर आप एक नही हुए तो आये दिन ऐसे दुर्घटना हम सभी के साथ होती रहेगी। श्री शास्त्री जी ने कहा की पत्रकार और प्रेस की रक्षा के लिए सरकार से श्री गोस्वामी जी की सुरक्षा और उनके ऊपर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। शास्त्री जी ने कहा कि अगर आप किसी सम्पादक पत्रकार की बातों से नाराज है और उनके द्वारा कही गई बातों से आपको ठेस पहुंची है तो पहले नोटिस भेज कर जबाब मांगा जाता है। लेकिन उनके ऊपर सीधा मुकदमा लिखवा देना, सत्ता, मद और लोकतन्त्र की आवाज दबाने की साजिश है।
इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन जल्द ही निंदा प्रस्ताव के साथ विभिन्न सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधानमन्त्री एवं देश के समस्त मा. मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल जी को पत्र भेजकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निवेदित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें