🖋"ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞 एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रयागराज मंडल परिवार ने मौत के शिकार हुए वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी के आश्रितों को उचित सहयोग राशि(₹ 50 लाख) दिए जाने तथा दोषी पुलिस एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है।
विगत 16 जुलाई को उपरोक्त बदमाशो ने वरिष्ठ पत्रकार की भांजी से विजय नगर में छेड छाड़ की। जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस को टेलीफोनिक माध्यम से एवं 17 जुलाई को लिखित प्रार्थना पत्र स्थानी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
20 जुलाई को रात जब अपनी बहन के यहां खाने पर गया, वहां घर के पास बदमाश मंडरा रहे थे तथा उन्होंने विक्रम जोशी को घुड़काया। वह अनसुनी करके अपनी बहन के घर चले गये। वहां से उसने पुलिस को फोन पर खतरे के प्रति आगह किया। पुलिस ने वहाँ आने असमर्थता व्यक्त कर दी।
खाना खाकर रात्रि करीब 10.30 बजे वापस लौट रहा था। बहिन के घर से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइकों पर सवार बदमाशों ने उसको घेरकर बाइक गिरा दी और बेटियों के सामने ताबड़तोड़ पिटाई करके गोली मार दी।
बेटियों का हाल बेहाल था।
जिन बेटियों के सामने उनके पिता की पिटाई और गोली मारी गयी हो,उसकी अपार वेदना वही झेल रही थी। वें अभी तक डरी-सहमी है।
मरणासन्न पत्रकार विक्रम जोशी को शारदा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।
22 जुलाई को सुबह वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी के प्राण पखेरू उड़ गए। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज यह सब नही देखना पड़ता।
उसकी मौत की जिम्मेदार केवल-केवल पुलिस तन्त्र है।
परम पिता परमात्मा से प्रार्थना है मृतक की आत्मा को अपने चरणों मे स्थान देकर चिर शाँति और आश्रितों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
🙏🏻ॐ शाँति🙏🏻ॐ शाँति🙏🏻ॐ शाँति🙏🏻
आचार्य श्रीकांत शास्त्री
वरिष्ठ पत्रकार
अध्यक्ष:- ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें