तत्काल चीनी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाए सरकार :- शास्त्री

[दोगले चीन के सामानों का बहिष्कार करें, भारतीय जनमानस]


ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि एसोसिएशन देशभर के मीडियाकर्मियों के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए चीनी एप्लीकेशन (एप्प) एवं उसके अन्य सामानों के उपयोग प्रयोग को रोकने एवं बहिष्कार के लिए जनमानस के बीच जागरूक होने के लिए आंदोलन चलाएगी। साथ ही केंद्र सरकार एवं देश के सभी राज्यों की सरकारों से चाइनीस सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया है। 

एसोसिएशन, उन मीडिया संस्थानों का विरोध करेगी जिनके यहां चीनी विनिवेश के साथ देश में कार्य किया जा रहा है एवं सरकार से मांग है कि जिन मीडिया संस्थानों में चाइनीस विनिवेश के माध्यम से कार्य हो रहा है, उसे बंद करने और उनके सारे सुख सुविधाएं व  सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाएं।


English Translate:- 

Government to ban import of Chinese goods immediately: - Shastri

 [Boycott Chinese goods, Indian public]



 President of All India Press Reporter Welfare Association and Senior Journalist Acharya Shrikant Shastri ji has said that the association has reached out to the public through media persons across the country to stop the use and use of Chinese application (app) and other items through social media.  To create awareness among the people will drive the movement.  At the same time, the Central Government and the governments of all the states of the country have demanded a ban on the import of Chinese goods.

The association will oppose the media institutions which are working in the country with Chinese disinvestment and there is a demand from the government that the media institutions which are functioning through Chinese disinvestment, should be closed and all their facilities and facilities  Prohibit government advertisements.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें