पत्रकारों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में पीएम एवं सीएम सहित आला अधिकारियों को लिखा पत्र। #पत्रकार

प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित प्रदेश एवं देश के आला अधिकारियों को लिखा गया पत्र।

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमों दर्ज कराए जाने के विरोध ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश एवं देश के आला अधिकारियों को भेजा गया पत्र।

जिसमें मिर्जापुर, बिजनौर, आजमगढ़, चुनार, सोनभद्र, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज आदि पत्रकारों के मामलों में जांच करवाकर न्यायोचित कार्यवाई किये जाने की बात कही गयी है।

गौरतलब हो , विगत कुछ माह से उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है। संबंधित विभाग अथवा स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुए है अभी तक किसी भी मामले में उत्पीड़न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और न ही पत्रकारों पर लिखे गए मुकदमें को वापस लिया गया है।

 उपरोक्त के संबंध में विरोध दर्ज कराते हुए अनुरोध किया है कि पत्रकारों पर हुए उत्पीड़न के मामलों की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई करें तथा पत्रकार को सुरक्षा प्रदान कराएं। जिन पत्रकारों पर अभी तक जो घटनाएं सामने आई है। उनमें मिर्जापुर में पत्रकार पवन जायसवाल पर मुकदमा दर्ज कराया गया, चुनार के पत्रकार केके सिंह पर जानलेवा हमला हुआ, बिजनौर में पत्रकार विशाल व राशिद पर मुकदमा दर्ज किया गया, आजमगढ़ में पत्रकार संतोष जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया, आजमगढ़ में ही पीटीआई के पत्रकार सुधीर सिंह के खिलाफ भी मुकदमा लिखे जाने की कार्रवाई की गई है।

जिसको समाप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें