ऐप्रवा परिवार ने दिया महान पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि* ।


ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार ने विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद व चिपको आंदोलन के जनक स्व. सुंदर लाल बहुगुणा जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ऐप्रवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन हमारे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुराने लोकाचार को प्रकट किया। उनकी सादगी और करुणा की भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में लोग बीमार हो रहे हैं तो उन्हें आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। जबकि स्व. बहुगुणा जी पहले ही जानते थे कि अगर मानव को जीवित रहना है तो हरे-भरे पेड़ को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि विकास की इस आंधी में आज हजारों पेड़ काट दिये जा रहे हैं जिसके कारण तमाम प्रकार की बिमारियों ने जन्म ले लिया है। 


ऐप्रवा परिवार के अभय शंकर पाण्डेय ने कहा कि 'चिपको आंदोलन के प्रणेता, विश्व में वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध महान पर्यावरणविद् पद्म विभूषण  सुंदरलाल बहुगुणा जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक है। स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा ने जीवन पर्यंत पेड़-पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य किया। सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जातिवाद ऊंच-नीच इन सब कुरीतियों को समाप्त कर पर्यावरणविद बहुगुणा ने एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रयास किया। 


ऐप्रवा परिवार के अमित पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें 1986 में जमनालाल बजाज पुरस्कार और 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के मैदान में स्व. सुंदरलाल बहुगुणा जी के कार्यों को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।


कार्यक्रम में सर्वश्री संजय सिंह, विनय प्रकाश तिवारी, वी.डी. पांडेय, बंटी भाई, दिलीप चंद्र पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सहयोगी दलों के सहयोग से एनडीए तीसरी बार भी अपनी नैया पार लगाने की फिराक मे।

  आचार्य श्रीकान्त शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार  देश में आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बड़ने लगी है और हर पार्टिया ‌अपनी ...