"राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा मांग-पत्र"
आंल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने प्रतापगढ़ में एबीपी गंगा न्यूज चैनल के टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और बच्चों की शिक्षा-दीक्षा कराने की मांग की है। आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने अपने पत्र में कहा है कि सुलभ श्रीवास्तव की नृशंस हत्या की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मांग किया है कि मृत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और तात्कालिक आर्थिक सहायता दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें