समस्त पत्रकारों को बुनियादी सुविधाओ के संबंध में मा. मुख्यमंत्री जी को पत्र!

 सेवा मे,  

          श्री योगी आदित्यनाथ जी

          मा. मुख्यमंत्री महोदय जी

          उत्तर प्रदेश, लखनऊ


विषय:- समस्त पत्रकारों को बुनियादी सुविधाओ के संबंध में।


आदरणीय महोदय,




सादर अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि स्वतन्त्र भारत का चौथा स्तम्भ पत्रकार को माना गया है लेकिन किसी भाग में दिखाई नहीं देता है। जहाँ हर विधा के कार्य करने वाले लोगों के विभागों में बाकायदा उनकी गणना एवं पंजीकरण है इसका लाभ उनको यह होता है कि विशेष परिस्थितियों में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं, उन्हें मिल जाती है वहीं पत्रकारों के मामलों में उनके पहचान का संकट खड़ा हो जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर "प्रेस काउसिंल ऑफ इंडिया" भी है लेकिन वहीं पत्रकारों का पंजीकरण नहीं होता है। जिससे पत्रकारों का आज तक न कोई गणना, न ही पंजीयन हो पाया है और ना ही पत्रकारों को उपरोक्त की तरह कोई सुविधा मिल पाया है जिससे पत्रकारों के सामने उनके पहचान का संकट खडा हो गया है। 


उक्त के सम्बन्ध में मा. महोदय जी आपसे अनुरोध है कि चौथे स्तम्भ को बचाने के लिए उपरोक्त की तरह पत्रकारों का पंजीकरण एवं उनके सुविधाओं के लिए व्यवस्था किया जाना न्याय पूर्ण होगा। जहां जो जानकारी विभाग नहीं दे पाता है वहाँ वह जानकारी पत्रकार समय-समय पर देते रहते है एवं साथ ही साथ समाज के हर प्रकार के खबरों को कवरेज करने व भ्रष्टाचार उजागर करने में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर रातों-दिनों कार्य करते रहते है व कानून व्यवस्था को स्थापित करवाने एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी बड़े ही ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ सफलतापूर्वक करते रहते हैं। वहीं सरकारों के द्वारा पत्रकारों को सुविधा न के बराबर दी जाती है, जो पत्रकारों के साथ अन्याय है।


अत: माननीय महोदय जी आपसे निवेदन करते हुए यह मांग करता हूँ कि जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज में कार्य करने पर उन्हें सुविधाएं प्रदान की जाती है उसी प्रकार से पत्रकार भी जोखिम के साथ समाज में कार्य करते हैं। उक्त की भाँति पत्रकारों को भी मानदेय, टेलीफोन, आवास, दवा, सुरक्षा, मुफ्त यात्रा, बीमा, एवं उनके आश्रितों को सुविधा व पंजीकरण कराने के लिए आप सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्त पत्रकारों को उक्त सुविधाएं प्रदान करने की महान कृपा करें। इससे पत्रकार समाज बिना किसी संकट के अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से अपना कार्य करने में अहम भूमिका निभा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें