रक्षाबंधन :- रश्मि शुक्ला



सब पर्व से प्यारा पर्व है रक्षा बंधन का पर्व।
जीवन भर साथ निभाना भाई भूल न जाना मनाना रक्षा बन्धन का पर्व।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाई बन  आशीर्वाद देता रक्षा बंधन का पर्व।
इस वर्ष बड़ा विशेष बन कर आया मनाये रक्षा बंधन का पर्व ।
मास्क लगाकर रहना भाई बहन कर रही निवेदन रक्षा बंधन का पर्व ।
सेनेटाईजर साथ में रखना समाजिक दूरी तभी सफल रक्षा बंधन का पर्व ।
घर के पकवान बहन बनाये भाई खाए और मुस्काये रक्षाबंधन का पर्व ।
अपने कर्तव्यों का पालन करना है देश की सेवा रक्षा बंधन का पर्व ।
लॉक डाऊन में राखी न बाँध पाये तो नाराज़ न भाई रक्षाबंधन का पर्व।
कोरोना महामारी मिटाने बना भाई कोरोना योद्धा रक्षा बंधन का पर्व ।
करे दुआयें नजर उतारे जीवन हो खुशियो से भरा रक्षा बंधन का पर्व ।
रोचना तिलक आरती उतारे बहन उपहार मिले रक्षा बंधन का पर्व ।
जुग जुग जीये मोरा भैया कामना करे   सबकी कृपा हो रक्षा बंधन का पर्व ।
भाई की कलाई में" रश्मि" ने प्यार की रेशम की डोर बाँधा रक्षाबंधन का पर्व
बहना हुई  सौभग्यशाली भैया मिला गौरवशाली रक्षाबंधन का पर्व ।
शुभ कलाई ,शुभ राखी शुभ घड़ी आई सब मनाये रक्षाबंधन का पर्व ।

              डॉ. रश्मि शुक्ला
                प्रयागराज
                उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें