ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने गुजराती अखबार फेस ऑफ नेशन के संपादक और मालिक धवल पटेल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है । एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि वे किसी लीगल समाचार छापने पर पत्रकार की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं। गुजराती अखबार फेस ऑफ नेशन और पोर्टल के संपादक तथा मालिक धवल पटेल ने गुजरात सरकार के मुखिया के बारे में एक खबर छापने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है जो अनुचित है, धवल पटेल सात मई को अपने अखबार में प्रकाशित किया था कि कोरोना महामारी पर सही तरीके से काबू न कर पाने पर आलाकमान ने सेंट्रल मिनिस्टर मनसुख भाई को सी.एम. बना सकता है। गृह मंत्री शाह को संगठन की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हो सकता है कि यह खबर पूरी तरह से आधारहीन एवं बेबुनियाद हो, लेकिन यह विचार कोई भी व्यक्ति रख सकता है कि सी.एम. इस वैश्विक महामारी को रोकने में विफल हो रहे हैं और मंडाविया इनसे बेहतर कार्य कर सकते है। इस तरह के समाचार प्रकाशित करने पर संपादक धवल पटेल की गिरफ्तारी अनुचित तथा निंदनीय है। पत्रकार की इस तरह से गिरफ्तारी को लेकर मीडिया जगत में धारी नाराजगी है और देश भर के पत्रकार संपादक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने सरकार से धवल पटेल को तुरंत रिहा करने की मांग की है और साथ उन पर लगे सभी आरोपो से मुक्त करने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें