योग साधना से महामारी को दूर भगाएं।

यज्ञ - योग अपनाए, महामारी को दूर भगाएॅं।

आत्मीय परिजन!
   
संसारिक आपदा - विपदा, आधि - व्याधि निवारण का एकमात्र सनातन समाधान - यज्ञ व योग है।
यज्ञ की पहली प्रक्रिया पवित्रीकरण / शोधन है। हम सभी भारतीय सनातन नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपने - अपने आवासीय परिसर को साफ सफाई करते हुए हवन यज्ञ कर वातावरण को पवित्र शुद्ध करने का कार्य करे। साथ ही कम से कम 40-45 मिनट नित्य योगाभ्यास (आसन, प्राणायाम, ध्यान /जप) का क्रम चलाएं ।
संभव हो तो शुद्धिकरण (कुंजल, नेती, धौती आदि) की क्रिया सप्ताह में एक बार करें। उपरोक्त सनातन परंपरा के निर्वहन मात्र से आपके शारीरिक,मानसिक व आत्मिक बल में अभिवृद्धि होगी। परिणाम स्वरूप आप अपने अंदर उत्पन्न ओजस, तेजस व वर्चस से विश्व व्यापी महामारी से बचाव के संघर्ष में सक्षम होंगे।

सनातन नववर्ष के शुभ अवसर पर प्राणिमात्र के कल्याण की प्रार्थना करते हुए :-

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद दुःखमाप्नुयात्।।
             
  आप सबकी मंगल कामना के साथ :
                    
आपका अपना 

               "आचार्य श्रीकान्तTशास्त्री
               स्वतंत्र पत्रकार ,मान्यता प्राप्त
                   🇮🇳"राष्ट्रीय अध्यक्ष"🇮🇳
🖋️"आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️
Mob :- 9415030710, 9336427821

आप सभी से राष्ट्रहित मे आवश्यक अपील:-

आप सभी से राष्ट्रहित मे आवश्यक अपील:- 
--------------------------------------------------
सम्मानित पत्रकार बंधुओ एवं समस्त देशवासियो...... 
💐💐🙏🙏💐💐
     मैं "आचार्य श्रीकान्तT.शास्त्री" स्वतंत्र पत्रकार, मान्यता प्राप्त 🇮🇳"राष्ट्रीय अध्यक्ष"🇮🇳 :- 🖋️"आँल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️  कोरोना वायरस से वचाव के लिए आप सबसे अपील करता हूं कि इस महामारी को हल्के में न ले। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार जितनी गंभीर है तथा बचाव के उपाय के लिए आप सभी को बार बार सतर्क किया जा रहा है, हम सबका दायित्व बनता है कि इस संकट की घड़ी में हम सब स्वहित, समाजहित एवं देशहित को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू व जहाँ पर हो रहे लाँकडाउन का हम सब लोग पालन करेगे, तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाकर, घरो के अंदर रहेगे, साफ सफाई का ध्यान रखेगे, हाथ को बार बार धोयेगे, न घबराएेगे और दुसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगे। हम सबको इस संकट की घड़ी मे बचाव के लिए दिए गए सुझाव का पालन करते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है, जिससे इस महामारी से बचा जा सके, मैं आप सबसे पुन: अपील करता हूं कि घर से बाहर न निकले, रिपोर्टिंग का कार्य घर से ही करे, घटना स्थल पर जाना, अति आवश्यक होने की दशा में भीड़ भाड़ वाले स्थान पर कत्तई न जाये, हाथ न मिलाये सावधानी व बचाव ही इस बिमारी से बचने के मात्र एक मात्र उपाय है।
        मुझे आशा नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पत्रकार बंधु एवं देशवासी इस अपील का पालन जरुर करेंगे, और इस संकट की घड़ी में देश का सहयोग करेंगे।
आपका, 
                "आचार्य श्रीकान्तTशास्त्री
               स्वतंत्र पत्रकार ,मान्यता प्राप्त
                   🇮🇳"राष्ट्रीय अध्यक्ष"🇮🇳
🖋️"आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️
Mob :- 9415030710, 9336427821

आप सभी से राष्ट्रहित मे आवश्यक अपील:-

आप सभी से राष्ट्रहित मे आवश्यक अपील:-
--------------------------------------------------
सम्मानित पत्रकार बंधुओ एवं समस्त देशवासियो......
💐💐🙏🙏💐💐
     मैं "आचार्य श्रीकान्तT.शास्त्री" स्वतंत्र पत्रकार, मान्यता प्राप्त 🇮🇳"राष्ट्रीय अध्यक्ष"🇮🇳 :- 🖋️"आँल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️  कोरोना वायरस से वचाव के लिए आप सबसे अपील करता हूं कि इस महामारी को हल्के में न ले। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार जितनी गंभीर है तथा बचाव के उपाय के लिए आप सभी को बार बार सतर्क किया जा रहा है, हम सबका दायित्व बनता है कि इस संकट की घड़ी में हम सब स्वहित, समाजहित एवं देशहित को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू व जहाँ पर हो रहे लाँकडाउन का हम सब लोग पालन करेगे, तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाकर, घरो के अंदर रहेगे, साफ सफाई का ध्यान रखेगे, हाथ को बार बार धोयेगे, न घबराएेगे और दुसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगे। हम सबको इस संकट की घड़ी मे बचाव के लिए दिए गए सुझाव का पालन करते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है, जिससे इस महामारी से बचा जा सके, मैं आप सबसे पुन: अपील करता हूं कि घर से बाहर न निकले, रिपोर्टिंग का कार्य घर से ही करे, घटना स्थल पर जाना, अति आवश्यक होने की दशा में भीड़ भाड़ वाले स्थान पर कत्तई न जाये, हाथ न मिलाये सावधानी व बचाव ही इस बिमारी से बचने के मात्र एक मात्र उपाय है।
        मुझे आशा नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पत्रकार बंधु एवं देशवासी इस अपील का पालन जरुर करेंगे, और इस संकट की घड़ी में देश का सहयोग करेंगे।
आपका,
                "आचार्य श्रीकान्तTशास्त्री
               स्वतंत्र पत्रकार ,मान्यता प्राप्त
                   🇮🇳"राष्ट्रीय अध्यक्ष"🇮🇳
🖋️"आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन"🗞️
Mob :- 9415030710, 9336427821

सहयोगी दलों के सहयोग से एनडीए तीसरी बार भी अपनी नैया पार लगाने की फिराक मे।

  आचार्य श्रीकान्त शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार  देश में आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बड़ने लगी है और हर पार्टिया ‌अपनी ...