पत्रकारों को आंशिक लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार :- शास्त्री


[*आकस्मिक सहायता व स्वास्थ्य बीमा राशि दोगुनी करने एवं इस योजना का लाभ सभी पत्रकारों को दिये जाने की सरकार से मांग*]



ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के  अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने पत्रकारों के लिए कोविड-19 से आकस्मिक निधन पर दी जाने वाली 10 लाख रुपये एवं हेल्थ कवर के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि के आंशिक एलान पर मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए, राशि को दोगुनी करने एवं इस योजना का लाभ समस्त पत्रकारों को देने की मांग की है।



शास्त्री जी ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी पेंशन है जिसका भी घोषणा किया जाना चाहिए। देश के ज्यादातर राज्य सरकारे पत्रकारों को पेंशन दे रही हैं  लेकिन उत्तर प्रदेश में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया, जो बहुत ही खेद का विषय है, एसोसिएशन दशको से जरिए रजिस्ट्री, ईमेल, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो, स्वतः एवं जनप्रतिनिधियों व प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश व प्रदेश की सरकारों को अवगत कराता चला आ रहा है। 



साथ ही शास्त्री जी ने आकस्मिक मृत्यु की दशा में सहायता राशि व स्वास्थ्य बीमा की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते इस राशि को दोगुना किए जाने की जरुरत है  साथ ही मान्यता प्राप्त के अलावा सभी पत्रकारो डेस्क कर्मियों व इस विधा के सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जाए एवं उनके आकस्मिक निधन पर कम से कम 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को दी जानी चाहिए।



श्री शास्त्री जी ने मांग को दोहराते हुए कहा कि आज की परिस्थिति में चिकित्सा पर होने वाले भारी भरकम खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार को पांच लाख रुपये की जगह कम से कम दस लाख रुपये की घोषणा किये जाने, आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने, स्वास्थ्य बीमा कवर की राशि बढ़ाने एवं इस सुविधा का लाभ सभी पत्रकारों को देने व पेंशन आदि मांगों पर विचार करने के लिए श्री शास्त्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया है।







आँल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु लिखा मा. मुख्यमंत्री (उ.प्र.) जी को पत्र।


सेवा में,

          श्री योगी आदित्यनाथ जी

          मा. मुख्यमंत्री, उ.प्र., लखनऊ


विषय:- पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में निम्न निवेदन।


आदरणीय महोदय,

                           सअनुरोध के साथ आपसे प्रदेश के पत्रकारों के समस्याओं एवं उनके अधिकारों के लिए आपसे आग्रह करते हुए यह कहना चाहता हूँ कि अन्य प्रदेशों की तरह अपने प्रदेश में भी सभी पत्रकारों को पेंशन, बीमा, आवास एवं प्रदेश के सभी पत्रकारों व उनके परिजनों को प्रदेश के सभी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा आदि योजना का लाभ शीघ्राति-शीघ्र दिया जाना चाहिए ।


प्रदेश में ग्रामीण, शहरी, महानगर, टाउन एरिया आदि की विसंगतियों को दूर करते हुए प्रदेश के समस्त पत्रकारों की सुविधा एक किया जाए।


प्रदेश के कुछ जिलों में जिस तरह से पत्रकारों को आवास एवं भूखंड की सुविधा उपलब्ध कराया गया है उसी प्रकार से जिस जिलों में इसकी व्यवस्था नहीं की गई है वहां भी व्यवस्था दिया जाए और जहां कमी हो उसकी भी पूर्ति किया जाए।


मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही (जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट) "पत्रकार सुरक्षा कानून" एवं स्टेट जर्नलिस्ट रजिस्टर व मीडिया जगत के उत्थान व हितों के लिए पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन कराया जाए।


प्रदेश में जिस तरह से  डॉक्टर, वकील, कर्मचारी, अधिकारी पुलिसकर्मी सफाई कर्मी आदि लोगों के लिए नियम कानून है उसी तरह से पत्रकारों के लिए भी  स्टेट जर्नलिस्ट रजिस्टर होना चाहिए।


एसोसिएशन के माध्यम से पत्रकारों के उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के संबंध में विगत कई वर्षों से समय-समय पर जरिए रजिस्ट्री, ईमेल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व स्वयं के माध्यम से आपके यहां एवं उचित कार्यालयों को अवगत कराया जाता आ रहा है, जिसमें अभी तक कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाया है।

जिसकी  छाया प्रतियां भी एसोसिएशन कार्यालय में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है एवं कुछछाया प्रतियां प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। 

      

मै पूर्ण आशा एवं विश्वास के साथ आशान्वित हूं कि प्रदेश के वर्तमान न्याय प्रिय एवं लोकप्रिय मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त पत्रकारोंक की उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु बिना देर किए शीघ्राति शीघ्र निर्णय करेंगे।


सधन्यवाद!


                                                         भवदीय

                                               आचार्य श्रीकांत शास्त्री 

                                                     स्वतंत्र पत्रकार 

                  अध्यक्ष:- आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन

पत्रकारों को कवरेज के दौरान गिरफ्तार करना चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश:- शास्त्री


(*महाराष्ट्र मे अपना धर्म निभा रहे दो पत्रकारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कार्यवाही का ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार द्वारा किया जा रहा है पुरजोर विरोध*)



ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि कंगना रनौत एवं संजय राऊत के मामलों में कवरेज कर रहे दो पत्रकारों को महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने एवं खुलेआम हत्या है, महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस प्रकार से पत्रकारों का किए जा रहे उत्पीड़न की जितनी भी घोर निंदा की जाए वह कम है।


साथ ही शास्त्री जी ने यह भी कहा कि आघाडी सरकार जिस प्रकार से सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकारों का उत्पीड़न करवा रही है और उन्हें गिरफ्तार करवा रही है वह एक तानाशाही रवैया है।


वहां की सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी गैरकानूनी ढंग से पत्रकारिता का धर्म निभा रहे पत्रकारों के खिलाफ अनुचित कार्यवाही किया गया था जिस पर PCI ने स्वत संज्ञान लेकर कड़ी फटकार लगाई थी एवं ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी महाराष्ट्र सरकार के पत्रकार विरोधी नीतियों का खुला विरोध किया गया था।


श्री शास्त्री जी द्वारा स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है की यदि तत्काल प्रभाव से पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया एवं पूर्व में फर्जी ढंग से पत्रकारों पर लिखे गए मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं मा. प्रधानमंत्री व वहां के महामहिम राज्यपाल एवं मा. अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद को रजिस्ट्री पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग करते हुए पूरे देश में महाराष्ट्र सरकार का विरोध किया जाएगा।


पिछली सरकारों द्वारा पास भवन को वर्तमान में बीएमसी द्वारा की जा रही कार्यवाही पक्षपात पूर्ण एवं कानून विरुद्ध व देश की जनता के आंख में धूल झोंकने जैसा है। इसी प्रकार से सुशांत सिंह केस मे की जा रही लीपापोती महाराज सरकार की पोल खोलकर रख दी है। 

श्री शास्त्री जी द्वारा पुनः दोहराते हुए कहा गया है कि उपरोक्त बातो पर ध्यान नहीं दिया गया तो ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार द्वारा संविधान की रक्षा करने व करवाने वाले चौथे स्तंभ के सिपाहियों/कलमकारो/मनिषियो/ राष्ट्र प्रेमियों के समर्थन में देशभर में धरना प्रदर्शन कर महाराष्ट्र सरकार के तुगलकी नीति का खुला विरोध किया जाएगा।


✍️A.I.P.R.W.A.